मंज़िल है और राहें भी हैं,
पर राहॊं में घौर अँधेरे हैं.
हम मंज़िल तक जाए तो कैसे,
दिखाई नहीं देते हमें स्वच्छ रास्ते.
किसी तरहं वहाँ हमें जाना है,
हमारे जीवन का वहाँ अंतिम ठिकाना है.
देर न हो जाए भगवन देर न हो जाए,
रेत की तरहं समय हाथ से न निकल जाए.
हे रब्बा हमारे रास्तो पर करो रौशनी,
सूरज की न हो तो चाँद की करो चाँदनी.
मद्दत कर दे रब्बा हमारे मार्ग स्वच्छ कर दे,
हमें नहीं लेजाना तो मंज़िल यहाँ ला दे.
renukakkar 28.5.2011
Copyright@2011
पर राहॊं में घौर अँधेरे हैं.
हम मंज़िल तक जाए तो कैसे,
दिखाई नहीं देते हमें स्वच्छ रास्ते.
किसी तरहं वहाँ हमें जाना है,
हमारे जीवन का वहाँ अंतिम ठिकाना है.
देर न हो जाए भगवन देर न हो जाए,
रेत की तरहं समय हाथ से न निकल जाए.
हे रब्बा हमारे रास्तो पर करो रौशनी,
सूरज की न हो तो चाँद की करो चाँदनी.
मद्दत कर दे रब्बा हमारे मार्ग स्वच्छ कर दे,
हमें नहीं लेजाना तो मंज़िल यहाँ ला दे.
renukakkar 28.5.2011
Copyright@2011
No comments:
Post a Comment