तुम्हें याद करते यूंह वक्त गुज़रा
इंतजार करते करते हो जाता अँधेरा
अनमोल पल थे जो तुम संग बीताए
नहीं भूलेंगे कोई आंधी क्यों न आए
ज़िन्दगी की रफ़्तार कभी नहीं थमती
कोई आए कोई जाए कभी नहीं थकती
जीवन सिखाता है वक्त संग बदलना
यादो को थामें हमें आगे है निकलना
ऊंचाइयों को छूना है मुक्कदर हमारा
हासिल करंगे जो साथ है तुम्हारा
renukakkar 12.7.2012
Copyright@ 2012